Sui Dhaaga - Made In India | B-town celebs attend special screening of ‘Sui Dhaaga’

2018-09-28 1

आज बॉलीवुड सिनेमा घरों में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' बेरोजगार से लेकर खुद के रोजगार तक की दो इंसान की कहानी बयां करने के लिए आज सामने आ रही है।आपको बता दें कि फिल्म सुई धागा में मेक इन इंडिया कैंपेन की झलक देखने को मिलेगी। शरत कटारिया निर्देशित इस फिल्म में वरुण और अनुष्का ठेठ देसी लुक में नजर आ रहे हैं। अनुष्का और वरुण की जोड़ी फिल्म में जितनी मजबूत दिख रही है उतना ही कमाल दोनों ममता और मौजी बनकर भी कर रहे हैं जो पक्के धागे के साथ अपने रिश्ते को भी मजबूती से बून रहे है।

https://www.livehindustan.com/entertainment/story-sui-dhaaga-release-today-2195550.html